14 के बंद पर विमर्श

लोहरदगा : बिमरला माइंस में चलनेवाले ट्रक मालिकों की बैठक न्यू रोड में एसोसिएशन अध्यक्ष फैज कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 14 अगस्त से आयोजित बंद की सफलता की समीक्षा की गयी. 13 अगस्त की बंद की सफलता के लिए आदर में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन को सुदृढ़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2016 7:41 AM
लोहरदगा : बिमरला माइंस में चलनेवाले ट्रक मालिकों की बैठक न्यू रोड में एसोसिएशन अध्यक्ष फैज कुरैशी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 14 अगस्त से आयोजित बंद की सफलता की समीक्षा की गयी. 13 अगस्त की बंद की सफलता के लिए आदर में बैठक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में संगठन को सुदृढ़ करने के लिए मो शनाउल्लाह को सचिव, जफर इमाम को उप सचिव व नूर मोहमद को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version