भंडरा : भंडरा में एसबीआइ की एटीएम से नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. इस मामले में जीतराम उरांव ने एसबीआइ भंडरा के शाखा प्रबंधक से लिखित शिकायत की है.
जीतराम के अनुसार, उन्होंने अपनी पत्नी उर्मिला देवी की एटीएम से 11 अगस्त को 10-10 हजार रुपये की राशि दो बार में कुल 20 हजार रुपये की निकासी की. एक-एक हजार के नोट में एक नोट नकली है. उन्होंने इसे बदलने की मांग की है.