नाटक से दूर होगी झिझक : डीएसइ

लोहरदगा : पूर्वी भारत नाट्य विज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने किया. मौके पर डीएसइ ने कहा कि लोहरदगा छोटा जिला है, परंतु सांस्कृतिक गतिविधि केक्षेत्र में समृद्ध जिला है. यहां के कलाकार जिला स्तर ही नहीं, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 8:23 AM
लोहरदगा : पूर्वी भारत नाट्य विज्ञान प्रतियोगिता के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन उर्सुलाइन कॉन्वेंट विद्यालय में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा ने किया.
मौके पर डीएसइ ने कहा कि लोहरदगा छोटा जिला है, परंतु सांस्कृतिक गतिविधि केक्षेत्र में समृद्ध जिला है. यहां के कलाकार जिला स्तर ही नहीं, राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बच्चों के झिझक दूर करने में नाटक सहायक सिद्ध होगा. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका अरुण राम, विक्रम चौहान एवं देशराज गोयल ने निभायी. मौके पर अरुण राम ने कहा कि हम अपने दैनिक जीवन में भी रंगमंच की भूमिका को जीवंत करते हैं. हम अपनी प्रस्तुति के माध्यम से ही दर्शकों का मन मोह लेते हैं.
इसके लिए कठिन अभ्यास की आवश्यकता है. प्रतियोगिता में पहला स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कुडू ने प्राप्त किया, जिसकी छात्राओं ने स्वच्छ रहिए स्वस्थ रहिए नाटक का मंचन किया. स्वच्छ गांव स्वच्छ परिवार नाटक के लिए दूसरा स्थान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भंडरा को एवं गंदगी फैलने के कारण और उपाय के लिए तीसरा स्थान उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय लोहरदगा को मिला.
प्लस टू नदिया उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी नाटक प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन अजय प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर पुष्पा ने किया. मौके पर कमलेश्वर भगत, हरि महली, मो जलालउद्दीन अंसारी, लीना एक्का, शबनम कुजूर, कुमारी अमरीका पाली, रूबी जायसवाल, आरती कुमारी व हेमलीन कांता आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version