ट्रकों का परिचालन बंद करना दुखद

लोहरदगा.झारखंड पठारी चंदवा बाक्साइट ट्रक अोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष साबिर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आये दिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण बिमरला बाक्साइट माइंस की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा रहे हैं. उनका बयान आता है कि सेरेंगदाग के अनुपात में बिमरला की ट्रांसपोटिंग दर कम है. यह निराधार एवं हास्यास्पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2016 8:51 AM

लोहरदगा.झारखंड पठारी चंदवा बाक्साइट ट्रक अोनर एसोसिएशन के अध्यक्ष साबिर खान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आये दिन कुछ लोग निजी स्वार्थ के कारण बिमरला बाक्साइट माइंस की ट्रांसपोर्टिंग बंद करा रहे हैं. उनका बयान आता है कि सेरेंगदाग के अनुपात में बिमरला की ट्रांसपोटिंग दर कम है. यह निराधार एवं हास्यास्पद है.

उन्होंने कहा कि ट्रक मालिकों की बॉक्साइट ढुलाई में गुरदरी, सेरेंगदाग, जालिम, अमतीपानी, कुजाम एवं बिमरला, पाखर माइंसों में एसोसिएश्न के संयोजक सह पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की सहमति से एकरारनामा हुआ है. इसे लेकर किसी भी ट्रक मालिकों में कोई रोष नहीं है. श्री खान ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि चार-पांच ट्रक अोनर मिल कर आये दिन ट्रकों का परिचालन बंद करने की घोषणा करते हैं. यह व्यापार हित के खिलाफ है.

Next Article

Exit mobile version