शिव मंदिर में 1101 नारियल से होगा जलाभिषेक
लोहरदगा : सावन माह के पावन दिन पर छठ पूजा फल वितरण समिति की ओर से इस्ट गोला रोड स्थित कुटिया शिव मंदिर में 16 अगस्त को 1101 नारियल से जलाभिषेक किया जायेगा. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे शिवभक्तों द्वारा बरवाटोली चौक से कतारबद्ध होकर 1101 नारियल से […]
लोहरदगा : सावन माह के पावन दिन पर छठ पूजा फल वितरण समिति की ओर से इस्ट गोला रोड स्थित कुटिया शिव मंदिर में 16 अगस्त को 1101 नारियल से जलाभिषेक किया जायेगा. आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि मंगलवार को सुबह सात बजे शिवभक्तों द्वारा बरवाटोली चौक से कतारबद्ध होकर 1101 नारियल से मंदिर पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे. छठ पूजा फल वितरण समिति की ओर से बरवाटोली चौक में नारियल की व्यवस्था की गयी है.
आयोजन समिति में चंदन अग्रवाल, रमेश राय, सुनील अग्रवाल, संतोष कुमार, कुलदीप अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, सुरेश, ज्ञान अग्रवाल, पप्पू अग्रवाल, अनिल कुमार, अभय अग्रवाल व आशीष अग्रवाल हैं.