मनुष्य को सदैव विवेक से काम करना चाहिए

लोहरदगा : जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद को शॉल ओढ़ा कर व बुके देकर विदाई दी. मौके पर संजय प्रसाद ने कहा कि कर्तव्य पालन में मनुष्य को सदैव अपने विवेक से काम करना चाहिए. तर्क की कसौटी पर कस कर उचित निर्णय लेना चाहिए. न्यायिक पदाधिकारी को बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2014 4:03 AM

लोहरदगा : जिला अधिवक्ता संघ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रसाद को शॉल ओढ़ा कर व बुके देकर विदाई दी. मौके पर संजय प्रसाद ने कहा कि कर्तव्य पालन में मनुष्य को सदैव अपने विवेक से काम करना चाहिए. तर्क की कसौटी पर कस कर उचित निर्णय लेना चाहिए. न्यायिक पदाधिकारी को बहुत बडी जिम्मेवारी होती है. बार और बेंच के सहयोग से ही अत्यधिक वादों का निष्पादन कर सका हूं. आगे आने वाले न्यायिक पदाधिकारी को भी आपसे सहयोग करने की अपेक्षा है.

डॉ पूजारी ने कहा कि वादों के निष्पादन के लिए जिला का नाम पूरे झारखंड में रोशन हुआ है. हाई कोर्ट द्वारा अवार्ड भी मिलना गर्व की बात है. मंच का संचालन एवं स्वागत भाषण श्री सिंह ने किया. मौके पर एडीजे विजय कुमार शर्मा, रौशन लाल शर्मा, चन्द्रिका राम, रंजीत कुमार, एसके सिकन्दर, एसएन सिंह, जे एम सी बी कुमार, मिथलेश कुमार तिवारी, अनिल कुमार पाण्डेय, भोला दास, अमेन्द्र सिंह, नवल किशोर, प्रेम चन्द्र अग्रवाल, ब्रजकिशोर साहू, अजित सिंह, सुषमा देवी, विक्रम कुमार, गौतम देवघरिया, नरेन्द्र मिंज, मनमोहन साहू, एमाम नूरानी, मोती लाल, मथुरा प्रसाद, पवन कुमार, कन्हैया प्रसाद, भोला प्रसाद आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version