घर की दीवारें ढाही
चट कर गये अनाज कुड़ू : किस्को प्रखंड के सलगी पंचायत के मसियातू टोकाटोली व चांपी पंचायत के कुनदगड़ा में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया और सामान को बरबाद कर डाला. हाथी चांपी पंचायत के जंगलों मे घूम रहा है. ग्रामीणों के अनुसार, हाथी रात में सबसे […]
चट कर गये अनाज
कुड़ू : किस्को प्रखंड के सलगी पंचायत के मसियातू टोकाटोली व चांपी पंचायत के कुनदगड़ा में एक जंगली हाथी ने उत्पात मचाया. हाथी ने कुछ घरों को नुकसान पहुंचाया और सामान को बरबाद कर डाला. हाथी चांपी पंचायत के जंगलों मे घूम रहा है.
ग्रामीणों के अनुसार, हाथी रात में सबसे पहले मसियातू टोकाटोली में घुसा. इसी क्रम में गांव के सोमारी टोप्पो के घर की दीवार को तोड़ दिया और घर में रखे धान व चावल को खा गया. कई सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद हाथी को भगाया.
यहां से हाथी चांपी पंचायत के कुनदगड़ा पहुंचाऔर राजू प्रसाद के घर की दीवार को तोड़ दिया और घर में रखे अनाज को चट कर गया. घर के सामान को भी नुकसान पहुंचाया. मशक्कत के बाद हाथी को गांव से खदेड़ा गया. इस संबंध मे कुडू वन क्षेत्र पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि हाथी से हुए नुकसान का जायजा लेने के बाद मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.