पेशरार में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की झलकियां

पीड़ित परिवार के घर गये झामुमो कार्यकर्ता लोहरदगा. झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) कार्यकर्ताअों का दल रंथु उरांव के नेतृत्व में तेतरडांड़ निवासी राजकिशोर उरांव के घर जाकर पीड़ित परिजनों का सांत्वना दी. लोगों ने बताया कि राजकिशोर उरांव की मौत जंगली हाथी के डर से भागने के क्रम में गड्ढे में गिरने के बाद इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2016 9:03 AM

पीड़ित परिवार के घर गये झामुमो कार्यकर्ता

लोहरदगा. झारखंड मुक्ति मोरचा (झामुमो) कार्यकर्ताअों का दल रंथु उरांव के नेतृत्व में तेतरडांड़ निवासी राजकिशोर उरांव के घर जाकर पीड़ित परिजनों का सांत्वना दी. लोगों ने बताया कि राजकिशोर उरांव की मौत जंगली हाथी के डर से भागने के क्रम में गड्ढे में गिरने के बाद इलाज के दौरान रिम्स में हो गयी थी. मौके पर नागेश्वर साहू, रेयाज अंसारी, भंडारी उरांव, विष्णु साहू, जफर इकबाल, उमर फारूख मौजूद थे.

बैठक 30 को

किस्को-लोहरदगा. किस्को प्रखंड मुख्यालय पंचायत संसाधन केंद्र में 30 अगस्त को प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री समिति की बैठक रखी गयी है. जानकारी बीस सूत्री अध्यक्ष अरविंद पाठक ने दी.

Next Article

Exit mobile version