संकल्प दिवस मना

महात्मा गांधी को याद किया गया लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी लोरहदगा के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 66वें पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय राजेन्द्र भवन में जिला अध्यक्ष साबीर खान की अध्यक्षता में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिला कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 4:47 AM

महात्मा गांधी को याद किया गया

लोहरदगा : जिला कांग्रेस कमेटी लोरहदगा के तत्वावधान में महात्मा गांधी के 66वें पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय राजेन्द्र भवन में जिला अध्यक्ष साबीर खान की अध्यक्षता में संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया. साथ ही विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी लोहरदगा प्रखंड कांग्रेस कमेटी, सभी प्रखंडों के पदाधिकारी ने अपने विचार रखे. जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांधीजी की हत्या करने वाले गांधीजी के विचारधारा को चुनौती देना चाह रहे हैं.

परंतु वे नहीं जानते की गांधी सिर्फ एक नाम ही नहीं विचारधारा की आंधी है. जो जन-जन के लहू में दौड़ता है. फिरका परस्त लोग अपने मकसद में कामयाब नहीं होंगे. नेसार अहमद ने कहा कि देश को आजादी गांधीजी के विचारधारा से मिली और आगे भी देश गांधीजी के विचारों से चलेगी.

शकील अहमद ने कहा की सत्य अहिंसा आपसी सद्भावना के गांधीजी के सिद्धान्त को मिटाने की कोशिश करने वाले सत्ता के भूखे हैं. इस अवसर पर अशोक कुमार यादव, सुखैर भगत, मोहन दुबे, अलोक साहू, दीपक महतो, नसीम अंसारी, खलील अंसारी, सजीद अहमद, वारिस कुरैसी, जगदीप भगत, रितेश सिंह, अरुण वर्मा, समूल अंसारी, समीद खान, राम सहाय सिंह, प्रदीप विश्वकर्मा, सागर वर्मा, दिलीप दसौंधी, मनोज तिर्की, नंदकिशोर शुक्ला, मदन साहू, प्रवेज आलम, सीमा भगत, अमृता उरांव, राजू कुरैसी, सजीद कुमार लकड़ा, मुमताज अंसारी, जुमन अंसारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version