शौचालय निर्माण में तेजी लायें

मंथन. स्वच्छता को लेकर उपायुक्त के साथ समाहरणालय में बैठक, डीसी का निर्देश लोहरदगा : डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. बैठक में श्री सिंह ने उपस्थित सभी मुखिया को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 1:53 AM
मंथन. स्वच्छता को लेकर उपायुक्त के साथ समाहरणालय में बैठक, डीसी का निर्देश
लोहरदगा : डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वच्छता को लेकर बैठक हुई. बैठक में श्री सिंह ने उपस्थित सभी मुखिया को शौचालय निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा. उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रोत्साहित करें, ताकि हर घर में शौचालय का निर्माण हो सके.
जिन घरों में शौचालय का निर्माण हो गया है, वहां के लोगों को शौचालय की आदत डालने के लिए प्रेरित करें. शौचालय निर्माण समय पर पूरा करने के लिए स्वयं सहायता समूहों को भी लगायें का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुखिया को कहा कि लोगों को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के बारे में बतायें. सभी मुखिया को अपनी पंचायत में नौ पुरुषों का नवरत्न, 10 महिलाओं का गुलाबी गैंग तथा 10 बच्चों का छोटा सैनिक दल बनाने का निर्देश दिया, जो रविवार को अपनी पंचायत में स्वच्छता की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि सबसे पहले जो पंचायत खुले में शौच से मुक्त होगा, वहां के मुखिया को सम्मानित किया जायेगा. डीसी श्री सिंह ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक जिले को खुले में शौच मुक्त बनाना सुनिश्चित करें. इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा.
बैठक में डीडीसी दानियल कंडुलना, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रेयाज आलम, बीडीओ संजय शांडिल्य, रजनीश कुमार, सुरेंद्र उरांव, बबली कुमारी, अमिताभ भगत, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता सहित विभिन्न पंचायतों के मुखिया मौजूद थे.