कुड़ू में महिलाओं ने लिया शौचालय बनाने का संकल्प
कुड़ू : प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने प्रखंड के 220 महिला समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में खुद शौचालय बनवाने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि गंदगी के कारण कई बीमारी हो रही है. बीमारी […]
कुड़ू : प्रखंड परिसर स्थित किसान भवन में सोमवार को बीडीओ रजनीश कुमार ने प्रखंड के 220 महिला समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ बैठक की. बैठक में खुद शौचालय बनवाने व दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का निर्णय लिया गया. बीडीओ ने कहा कि गंदगी के कारण कई बीमारी हो रही है. बीमारी को रोकने का एकमात्र उपाय शौचालय निर्माण है.
सरकार ने तय किया है कि ग्रामीण शौचालय का निर्माण कर शौचालय बनने का फोटो जमा करें. विभाग उनके खाते में 12 हजार तुरंत भेज देगी. बाद में सभी महिलाओं ने शौचालय निर्माण कराने का संकल्प लिया. मौके पर सहायक अभियंता राजीव कुमार, बीपीओ अरविंद रौशन, डाॅ सुशील तिगगा, पीएचइडी के कनीय अभियंता रोहित भगत, सभी जनसेवक समेत 220 महिला समूह की महिलाएं मौजूद थीं