आजसू ने किया जन संदेश यात्रा का आयोजन
लोहरदगा़ : आजसू कार्यकर्ताओं ने जन की बात अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद जन संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए आजसू कार्यकर्ता मुख्य डाकघर पहुंचे, जहां जिले से जन संदेश संग्रह पोस्टकार्ड को मुख्यमंत्री के नाम पार्सल किया. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीय […]
लोहरदगा़ : आजसू कार्यकर्ताओं ने जन की बात अभियान के प्रथम चरण की समाप्ति के बाद जन संदेश यात्रा का आयोजन किया गया. शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करते हुए आजसू कार्यकर्ता मुख्य डाकघर पहुंचे, जहां जिले से जन संदेश संग्रह पोस्टकार्ड को मुख्यमंत्री के नाम पार्सल किया. ज्ञात हो कि सरकार द्वारा परिभाषित स्थानीय नीति को लेकर जनता की भावना से सरकार से अवगत कराने के लिए आजसू पार्टी ने जन की बात अभियान चलाया था.
मौके पर सूरज अग्रवाल, कवलजीत सिंह, लाल गुडू, अंजू देवी, अनिता साहू, महेंद्र महतो, जयचंद कुजूर, कलीम खान, मुन्ना अग्रवाल, जहांगीर आलम, मीर आरिफ, मो बबली, रिंकू खान, बुद्धेश्वर भगत, प्रदीप सिंह, पंकज मिश्रा, रामनंदन साहू, सरिता देवी, मालती टोप्पो, अरविंद उरांव व कंचन राम सहित अन्य मौजूद थे.