वज्रपात से एक की मौत, एक घायल
कैरो : जिले के कैरो प्रखंड के नरौली गांव में वज्रपात में गौतम गोप (पिता रामनाथ गोप) की मौत हो गयी, जबकि संदीप नायक (पिता जगदीश नायक) झुलस गया है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ […]
कैरो : जिले के कैरो प्रखंड के नरौली गांव में वज्रपात में गौतम गोप (पिता रामनाथ गोप) की मौत हो गयी, जबकि संदीप नायक (पिता जगदीश नायक) झुलस गया है. उसे अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना मंगलवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है बारिश से बचने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आ गये. गौतम गोप ऑटो का खलासी था, संदीप नायक ऑटो चालक है. घटना की सूचना मिलते ही गजनी गांव के लोग वहां पहुंचे और संदीप नायम को अस्पताल पहुंचाया.