हर घर में हो शौचालय : सिस्टर पुष्पा
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में हर घर में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इसमें उर्सुलाइन कान्वेंट, आइसा कच्छी सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर नगर […]
लोहरदगा : शहरी क्षेत्र में हर घर में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. इसमें उर्सुलाइन कान्वेंट, आइसा कच्छी सहित अन्य विद्यालयों के बच्चे शामिल हुए. बच्चों ने लोगों को अपने-अपने घरों में शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित किया.
मौके पर नगर पर्षद के कर्मी एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे. उर्सुलाइन कान्वेंट की प्रधानाध्यापिका सिस्टर पुष्पा ने कहा कि स्वच्छता के लिए हर घर में शौचालय का होना जरूरी है. लोहरदगा जिला खुले में शौच से मुक्त हो, इसके लिए सभी को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है.