फुटबॉल टूर्नामेंट पांच से, कमेटी गठित
लोहरदगा़ : आदिवासी अखड़ा समिति सिठियो की बैठक फुलदेव उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12वां कार्तिक उरांव ग्रामीण फुटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता पांच से नौ अक्तूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके संचालन के लिए कमेटी बनायी गयी. मौके पर अमर उरांव, विनय लकड़ा, धर्मवीर उरांव, सुधीर उरांव, रवि उरांव, सनातन […]
लोहरदगा़ : आदिवासी अखड़ा समिति सिठियो की बैठक फुलदेव उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 12वां कार्तिक उरांव ग्रामीण फुटबॉल बालक बालिका प्रतियोगिता पांच से नौ अक्तूबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके संचालन के लिए कमेटी बनायी गयी. मौके पर अमर उरांव, विनय लकड़ा, धर्मवीर उरांव, सुधीर उरांव, रवि उरांव, सनातन बाखला, अनिल उरांव आदि मौजूद थे.