भक्ति के सागर में लगाये गोते

लोहरदगा : श्री राणी सती मंडल के तत्वावधान में राणी सती दादी जी का 36 वां भादो महोत्सव समारोह महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया. संध्या बेला कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. गणेश पूजन एवं अखंड ज्योति पूजन जयशंकर मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. मौके पर यजमान शिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 6:56 AM
लोहरदगा : श्री राणी सती मंडल के तत्वावधान में राणी सती दादी जी का 36 वां भादो महोत्सव समारोह महादेव लाल खेमराज स्मृति भवन में हर्षोल्लास से मनाया गया. संध्या बेला कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई. गणेश पूजन एवं अखंड ज्योति पूजन जयशंकर मिश्र के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई.
मौके पर यजमान शिव प्रसाद पोद्दार, राजेंद्र सर्राफ, शिव प्रसाद राजगड़िया, संजय सर्राफ व किशोर बंका सहित अन्य यजमान ने पूजा- अर्चना कर सवामनी भोग चढ़ाया. मौके पर कई श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. प्रसाद वितरण के बाद दादी जी के दरबार में भजन गायकों ने सुमधुर भक्ति गीतों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया.
महिलाओं द्वारा प्रस्तुत डांडिया आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा. आसनसोल के भजन गायक विक्रम शर्मा, पुरुलिया के भजन गायक अमरेश सिंह एवं भजन गायिका ज्योति कुमारी ने गणेश वंदना के साथ भजन जागरण कार्यक्रम की शुरुआत की. जब-जब भक्तों का मन घबराता है मुरली वाले याद बस तू ही आता है, हर पल हर क्षण हम तुमको पुकारे आरे, आरे भक्तों के रखवाले, किसने सजाया मैया तेरा दरबार बड़ा प्यारा लागे बड़ा सोना लागे आदि भजनों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कार्यक्रम में सीताराम शर्मा, शिवप्रसाद राजगड़िया, राजेंद्र सर्राफ, किशोर बंका, संजय सर्राफ, भाष्कर शर्मा, संदीप पोद्दार, रामप्रकाश मोदी, शंकर पोद्दार, हनुमान राजगड़िया, गिरधारी सर्राफ, चांदमल पोद्दार, पवन पोद्दार, विमल बंका, रोमिल बंका, सुरेश पोद्दार, श्रवण सिंघानिया, अंशुल सर्राफ, मनीष पोद्दार, रूपेश चौधरी, शैलेश पोद्दार, चंदन राजगड़िया, शशांक वर्मन, अमर पोद्दार, विवेक केडिया, सीताराम सर्राफ, तरूण सर्राफ, वीरेंद्र मित्तल, मोनू सर्राफ, उदय सर्राफ, अशोक पोद्दार, संजय सिंह, सतीश जायसवाल, डॉ टी साहू, अनूप दास, कुमार चंद्रशेखर, प्रकाश कास्यकार, जयप्रकाश शर्मा, विनोद सोनी, राजकिशोर महतो, मदन मोहन पांडेय, प्रमोद प्रजापति, शकुंतला राजगड़िया, ममता बंका, डाॅ राज मित्तल, अनिता पोद्दार, कल्याणी पोद्दार, कांता सर्राफ, रेखा मोदी, रेखा बंका, सरोज सर्राफ, अंजली सर्राफ, मीतू पोद्दार, राणु पोद्दार, मंजू पोद्दार, प्रीति बंका सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version