अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे योग : करम

लोहरदगा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत व किसान सेवा समिति के तत्वावधान में कृषि बाजार प्रांगण में झारखंड प्रांत के किसान सेवा समिति प्रभारी करम जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर झारखंड प्रांत प्रभारी ने कहा कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी आैर वैश्विक शिक्षा का अलख प्रत्येक गांव के अंतिम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 8:10 AM
लोहरदगा : पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, युवा भारत व किसान सेवा समिति के तत्वावधान में कृषि बाजार प्रांगण में झारखंड प्रांत के किसान सेवा समिति प्रभारी करम जी की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर झारखंड प्रांत प्रभारी ने कहा कि योग, आयुर्वेद, स्वदेशी आैर वैश्विक शिक्षा का अलख प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है.
हमें आध्यात्मिक भारत के निर्माण में हमेशा आगे की अोर बढ़ना होगा. जिला प्रभारी प्रवीण भारती ने योग धर्म से राष्ट्रधर्म और चरित्र निर्माण से व्यक्ति निर्माण करने की बात कही. उन्होंने आनेवाले समय में पूरे जिले में योग व आयुर्वेद को आगे लाने का आह्वान किया.
मौके पर आचार्य गणेश शास्त्री व योग प्रचारक आशीष आर्य के निर्देश पर यज्ञ हवन का आयोजन किया गया. बैठक में शिवशंकर सिंह, संजय मधुर, जगनंदन पौराणिक व सूर्यावती ने भी अपने विचार रखे. यज्ञ हवन योगासन के दो वर्ष पूरा होने पर किया गया. मौके पर नवनीत गौड़, दिनेश, मुकेश भारती, किनेश्वर महतो, विमल जायसवाल, श्रवण, रघुनंदन व शंभु सिंह मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version