पति के लिए मांगी लंबी आयु
लोहरदगा. अमर सुहाग की रक्षा, पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने निर्जला उपवास कर भगवान शिव व पार्वती की पूजा की गयी. बालू से भगवान शंकर व माता पार्वती की मूर्ति बना कर पूजा की. पूजा के बाद पुरोहितों ने भगवान शिव -पार्वती की पूजा, निर्जला उपवास, पूजा अर्चना से फल प्राप्ति की कथा […]
लोहरदगा. अमर सुहाग की रक्षा, पति की दीर्घायु के लिए सुहागिनों ने निर्जला उपवास कर भगवान शिव व पार्वती की पूजा की गयी.
बालू से भगवान शंकर व माता पार्वती की मूर्ति बना कर पूजा की. पूजा के बाद पुरोहितों ने भगवान शिव -पार्वती की पूजा, निर्जला उपवास, पूजा अर्चना से फल प्राप्ति की कथा सुनायी. मान्यता है कि जो महिलाएं तीज व्रत पूरी पवित्रता के साथ करती हैं, उन्हें अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है.
कन्याओं को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में तीज पर्व को लेकर महिलाअों ने पूजा -अर्चना की.
सेन्हा-लोहरदगा. प्रखंड क्षेत्र में सुहागिनों ने श्रद्धा भक्ति के साथ हरितालिका तीज की पूजा कर पति की दीर्घायु की कामना की. सुहागिन महिलाओं ने उपवास रख भगवान शिव -पार्वती की पूजा अर्चना की. पुरोहित ने तीज व्रत की कथा सुनाते हुए पति व्रत रहने की बात कही.