शीघ्र लंबित कांडों का निष्पादन करें
लोहरदगा : एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक अनुमंडल पुलिस कार्यालय में हुई. बैठक में थाना प्रभारियों से लंबित कांडों की जानकारी ली गयी. इसके बाद लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. श्री वर्मा ने थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में लंबित कांडों […]
लोहरदगा : एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में अपराध नियंत्रण की समीक्षा बैठक अनुमंडल पुलिस कार्यालय में हुई. बैठक में थाना प्रभारियों से लंबित कांडों की जानकारी ली गयी. इसके बाद लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करने का निर्देश दिया. श्री वर्मा ने थाना प्रभारियों को अपने- अपने क्षेत्र में लंबित कांडों का निष्पादन कर सूचित करने को कहा.
वारंटियों, स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कही. संध्याकालीन गश्ती एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाने को कहा. कुर्की जब्ती का निष्पादन भी त्वरित गति से किया जाये. चौक- चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जाये. जिन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा संचालित नहीं है, उसकी सूची उपलब्ध कराने को कहा. सभी पंडालों की लिस्ट लेकर पुलिस बल की तैनाती किया जाये. किसी भी तरह की गलत सूचना मिलने पर वरीय पदाधिकारियों को जानकारी देकर कार्रवाई की जाये. उन्होंने कहा कि नियमित वाहन जांच होने से असामाजित तत्वों एवं अपराधियों को भय रहता है. इसके कारण अपराध की संख्या में कमी आती है.
एसडीपीओ श्री वर्मा ने थाना में आये फरियादियों से मानवीय व्यवहार करने का निर्देश दिया. मौके पर इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, सुधीर प्रसाद साहू, रामजी प्रसाद, जगरनाथ उरांव, जय प्रकाश, आरके उपाध्याय, विनोद कुमार सहित विभिन्न थानों के थानेदार मौजूद थे.