घटनास्थल पर पहुंचे एएसपी तिग्गा के परिजन
कुड़ू : कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर पचंबा मोड़ के समीप एक सितंबर को सड़क हादसे में मृत एसीबी के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के परिजन मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. आनंद जोसेफ तिग्गा के भाई अमृत जोसेफ तिग्गा ने बताया कि घटना कैसे हुई, इस बात की जानकारी लेने आये हैं. उन्होंने […]
कुड़ू : कुड़ू-चंदवा मुख्य पथ पर पचंबा मोड़ के समीप एक सितंबर को सड़क हादसे में मृत एसीबी के एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा के परिजन मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. आनंद जोसेफ तिग्गा के भाई अमृत जोसेफ तिग्गा ने बताया कि घटना कैसे हुई, इस बात की जानकारी लेने आये हैं. उन्होंने कुड़ू थाना प्रभारी से कई पहलुओं की जानकारी ली. थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू ने बताया कि टाटा सूमो गाड़ी घुमावदार मोड़ के कारण सड़क के नीचे उतर गयी थी. चालक ने गाड़ी को रोड पर लाने का प्रयास किया, तो एक पहिया ब्रस्ट कर गया, जिससे गाड़ी असंतुलित हो गयी और दो बार पलटती हुई गाड़ी सड़क की दूसरी ओर जा गिरी. इससें एएसपी के सिर में गंभीर चोट लगी.
उन्हें चंदवा ले जाया गया. वहां से कुड़ू फिर रांची ले जाया गया. घटनास्थल पर एएसपी की पत्नी सोनाली तिग्गा भावुक हो गयीं. आधा घंटे तक सभी लोग घटनास्थल पर रहे, इसके बाद लौट गये. एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा का बॉडीगार्ड भी मौजूद था, जो घटनावाले दिन उनके साथ था.