राजी पड़हा प्रार्थना सभा

लोहरदगा़ : राजी पड़हा प्रार्थना सभा जिला समिति की बैठक आठ सितंबर को झखरा कुंबा में होगी. बैठक में प्रकृति पर्व करमा की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी सोमदेव उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में समाज के सभी पहान, पुजार व महतो शामिल होंगे....

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 7:54 AM

लोहरदगा़ : राजी पड़हा प्रार्थना सभा जिला समिति की बैठक आठ सितंबर को झखरा कुंबा में होगी. बैठक में प्रकृति पर्व करमा की तैयारी पर चर्चा की जायेगी. यह जानकारी सोमदेव उरांव ने दी. उन्होंने बताया कि बैठक में समाज के सभी पहान, पुजार व महतो शामिल होंगे.