कीटनाशक के सेवन से दो की स्थिति बिगड़ी
लोहरदगा़ : सदर प्रखंड के बाघा सिंगपुर निवासी ओहम लकड़ा (18) ने भूलवश कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दूसरी ओर सदर प्रखंड के मन्हो निवासी अमित राम ने भी भूलवश कीटनाशक दवा का […]
लोहरदगा़ : सदर प्रखंड के बाघा सिंगपुर निवासी ओहम लकड़ा (18) ने भूलवश कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. परिजनों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. दूसरी ओर सदर प्रखंड के मन्हो निवासी अमित राम ने भी भूलवश कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया. उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज किया गया. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया.