कुड़ू में उत्साह से मना करमा का त्योहार
कुड़ू. करमा का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया. करम डाली का विसर्जन सुुबह किया गया. इससे पूर्व सोमवार की शाम को बहनों ने अपने भाईयों के मंगलमय जीवन के लिए पूजा-अर्चना की. इसके बाद अखाड़ों मेें रात भर मांदर की थाप पर नृत्य किया.
कुड़ू. करमा का त्योहार प्रखंड क्षेत्र में उल्लास के साथ मनाया गया. करम डाली का विसर्जन सुुबह किया गया. इससे पूर्व सोमवार की शाम को बहनों ने अपने भाईयों के मंगलमय जीवन के लिए पूजा-अर्चना की. इसके बाद अखाड़ों मेें रात भर मांदर की थाप पर नृत्य किया.