सीओ आवास परिसर से जेनरेटर की चोरी
कुड़ू. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ, सीओ आवास के पीछे रखे जनरेटर की चोरी हो गयी. सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि दो दिन पहले आवासीय परिसर के पीछे रखा छोटा जेनरेटर को किसी ने चुरा लिया. मामले की जानकारी तब हुई, जब लाइट कटी, तो जनरेटर शुरू करने एक आदमी गया. कुड़ू पुलिस […]
कुड़ू. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ, सीओ आवास के पीछे रखे जनरेटर की चोरी हो गयी. सीओ रविश राज सिंह ने बताया कि दो दिन पहले आवासीय परिसर के पीछे रखा छोटा जेनरेटर को किसी ने चुरा लिया. मामले की जानकारी तब हुई, जब लाइट कटी, तो जनरेटर शुरू करने एक आदमी गया. कुड़ू पुलिस के अनुसार, चोरी की लिखित जानकारी नहीं दी गयी है. आवेदन देने के बाद कार्रवाई होगी.