सरस्वती शिशु मंदिर में विश्वकर्मा पूजा

लोहरदगा़ : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विश्वकर्मा पूजा के पूर्व दिवस पर सरस्वती वंदना के बाद विश्वकर्मा की कृतियों को याद किया गया. प्राचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि विश्वकर्मा कुशल कलाकार एवं अद्धितीय रचनाकार थे. इंद्रप्रस्थ की रचना, द्वारका का निर्माण, उज्जयिनी का निर्माण, स्वर्ण निर्मित लंका का निर्माण विश्वकर्मा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2016 7:39 AM
लोहरदगा़ : सुंदरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर में विश्वकर्मा पूजा के पूर्व दिवस पर सरस्वती वंदना के बाद विश्वकर्मा की कृतियों को याद किया गया. प्राचार्य सुरेश चंद्र पांडेय ने कहा कि विश्वकर्मा कुशल कलाकार एवं अद्धितीय रचनाकार थे. इंद्रप्रस्थ की रचना, द्वारका का निर्माण, उज्जयिनी का निर्माण, स्वर्ण निर्मित लंका का निर्माण विश्वकर्मा ने ही किया था. हमारे धर्मग्रंथ में इनका यथोचित वर्णन है.
उन्होंने कहा कि हमें अपने घर में भी छोटे बड़े यंत्रों की स्वच्छता एवं पूजा अर्चना करनी है, तब जाकर विश्वकर्मा पूजा की सार्थकता सिद्ध होगी. मौके पर नंदकिशोर साहू, राजकुमार दीक्षित, गणेश प्रसाद, त्रिलोचन साहू, प्रमोद कुमार, प्रदीप कुमार, कुशवाहा कांत, जगदीश पांडेय, रीता तिवारी, सुनिता कुमारी, अशोक प्रसाद, राजेश पांडेय, अशोक सिंह व महेंद्र मिश्र सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version