देश के विकास में मजदूरों की भूमिका अहम : सुखदेव

लोहरदगा : श्रम विभाग द्वारा समाहरणालय स्थित श्रम कार्यालय भवन में श्रमिक सम्मान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि देश के विकास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 8:19 AM
लोहरदगा : श्रम विभाग द्वारा समाहरणालय स्थित श्रम कार्यालय भवन में श्रमिक सम्मान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने किया.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि देश के विकास में मजदूरों का बहुत बड़ा हाथ होता है. बड़े बड़े कारखाने, भवन, सड़क जैसे अन्य विकास योजनाओं में मजदूरों का मेहनत समाहित रहता है. मजदूर के हित में सरकार ने कानून बनाया है, लेकिन जानकारी के अभाव में मजदूर इनका लाभ उठा नहीं पाते हैं. श्री भगत ने कहा कि आपलोग शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. श्री भगत ने श्रम अधिकारी को प्रखंड एवं गांव स्तर पर कैंप लगा कर सरकारी की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को देने को कहा. 215 मजदूरों का बीमा राशि बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर को चेक के माध्यम से दिया गया.
मौके पर श्रम अधीक्षक दीप्ती तिर्की ने सभी मजदूरों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा कराने को कहा. इसमें मृत्यु होने पर दो लाख देने का प्रावधान है. मौके पर प्रमुख पहनू उरांव, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक साहू,नेसार अहमद, शाहिद अहमद वेलू, अनिता साहू, मनोरमा एक्का, सोनू कुरैशी, रामा महतो, शिव कुमार साहु सहित कार्यालय कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version