जमीन नहीं देने का ग्रामीणों ने लिया निर्णय
लोहरदगा : कैमो सामुदायिक भवन में पावर ग्रिड विस्तारीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर बैठक आहूत की गयी थी. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक होनी थी. किंतु ग्रामीण सामुदायिक भवन जाने को तैयार नहीं हुए. केंद टोली में ग्रामीणों की बैठक बुधवा उरांव की अध्यक्षता में हुई. जिसमें कहा गया कि […]
लोहरदगा : कैमो सामुदायिक भवन में पावर ग्रिड विस्तारीकरण हेतु जमीन अधिग्रहण मामले को लेकर बैठक आहूत की गयी थी. जिसमें प्रशासनिक पदाधिकारी एवं ग्रामीणों की संयुक्त बैठक होनी थी. किंतु ग्रामीण सामुदायिक भवन जाने को तैयार नहीं हुए. केंद टोली में ग्रामीणों की बैठक बुधवा उरांव की अध्यक्षता में हुई.
जिसमें कहा गया कि प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा चार-पांच रैयतों से जमीन संबंधी हस्ताक्षर करवा लिया गया है. अधिकांश ग्रामीण पावर ग्रिड विस्तारीकरण के लिए जमीन देने के विरोध में हैं. प्रशासनिक पदाधिकारी सामुदायिक भवन में ही एकत्रित हुए. ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि पावर ग्रिड के लिए जमीन नहीं देंगे. कहा कि विस्थापन का दंश झारखंड के आदिवासी पहले ही ङोल चुके हैं.
मौके पर सधनू भगत, फुलदेव भगत, विफई उरांव, बेंदुवा उरांव, खदिया उरांव, मंगरू उरांव, फगुवा उरांव, सदुवा उरांव, बलराम उरांव, विजय भगत, सुकरू उरांव, राम उरांव, ब्रजेश तिर्की, मंगरा उरांव, खेया पहान, गोवर्धन उरांव, बुधुवा उरांव, भौका उरांव, बंदे उरांव, मनीता उरांव, सुनगुनी उरांव, तेतरी उरांव, जानकी उरांव सहित अन्य मौजूद थे.