लोहरदगा : सदर प्रखंड के सभा कक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख बृजमणी देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास, महिला प्रसार पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, सहकारिता विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए.
इसमें प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से सहिया के खाली पद, मानदेय के संबंध में जानकारी ली गयी. साथ ही सहियाओं को प्रोत्साहन राशि के संबंध में जानकारी ली गयी. कहा गया कि सहियाओं को निश्चित राशि नहीं मिलती है. सहियाओं से टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कार्य लिया जाता है.
बैठक में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी से जानकारी मांगी गयी कि कुटमू फेकवा टोली आंगनबाड़ी केंद्र को परिवार आवास बना दिया गया है. उसे क्यों नहीं हटाया जा रहा है. साथ ही सेविका को तीन महीने से मानदेय नहीं मिलने का कारण पूछा गया. साथ ही लक्ष्मी लाडली योजना के तहत कितने लोग लाभान्वित हुए हैं.
इसकी जानकारी बैठक में दी गयी. बैठक में महिला प्रसार पदाधिकारी द्वारा एसजीएसवाइ तथा एनआरएलएम के संबंध में जानकारी दी गयी. साथ ही प्रखंड में कुल 252 महिला मंडल एवं 7 ग्राम संगठन कार्य कर रही है.
सीड मनी एवं प्रोत्साहन राशि के बारे में बताया गया. बैठक में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के संबंध में जानकारी मांगी गयी. जिसमें बताया गया कि 4460 जमा है. बैठक में कहा गया कि प्रखंड गोदाम का बटखरा बदल कर कंप्यूटरीकृत बटखरा का इस्तेमाल किया जा रहा है.
बैठक में खाद्यान्न की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली गयी. अतिरिक्त बीपीएलधारी को आवंटन के अभाव में खाद्यान्न आपूर्ति नहीं की गयी. इसकी जानकारी भी दी गयी. बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि धान क्रय किया गया एवं लैंपस का गठन किया जा रहा है.
बैठक में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लैंपस में धान बीज की आपूर्ति मई महीने के अंतिम सप्ताह में कर दी जायेगी. बैठक में 13वें वित आयोग की राशि की जानकारी ली गयी.
कहा गया कि आपदा प्रबंधन कोष से गरमी को देखते हुए खराब चापाकलों की मरम्मति करायी जाये. मौके पर बीडीओ राहुल कुमार, उपप्रमुख जतरू उरांव, सभी पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य मौजूद थे.