11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मात्र 172 को मिला सौ दिन रोजगार

– अमित राज – प्रखंड में 15 हजार हैं जॉबकार्ड धारी प्रखंड में मनरेगा फेल, 15 हजार हैं जॉब कार्डधारी चांपी पंचायत सबसे आगे, कोलसिमरी पंचायत सबसे फि सड्डी कुडू (लोहरदगा) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट कुडू प्रखंड में फ्लॉप है. प्रखंड के 14 पंचायतों के कुल जॉब कार्डधारियों की संख्या 15 […]

– अमित राज –

प्रखंड में 15 हजार हैं जॉबकार्ड धारी

प्रखंड में मनरेगा फेल, 15 हजार हैं जॉब कार्डधारी

चांपी पंचायत सबसे

आगे, कोलसिमरी पंचायत सबसे फि सड्डी

कुडू (लोहरदगा) : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी एक्ट कुडू प्रखंड में फ्लॉप है. प्रखंड के 14 पंचायतों के कुल जॉब कार्डधारियों की संख्या 15 हजार 73 है. सबसे दुखद बात है कि एक चौथाई जाब कार्डधारियों को भी साल में एक सौ दिन का रोजगार नहीं मिल पाया. रोजगार के अभाव में मजदूर पलायन कर रहे हैं. गांव का गांव खाली होता जा रहा है. बावजूद इसके धरातल पर काम कराने में प्रखंड प्रशासन कोई रुचि नहीं दिखा रहा है.

काम देने में चांपी पंचायत आगे, कोलसिमरी शून्य पर : मनरेगा में जो गाइड लाइन केंद्र सरकार ने जारी किया है. इसके अनुसार प्रत्येक जॉब कार्डधारी को एक वर्ष में एक सौ दिन का रोजगार देना प्रखंड, पंचायत एवं जिला प्रशासन का दायित्व है. मनरेगा से प्राप्त आंकड़ों पर गौर किया जाये तो तसवीर मनरेगा गाइड लाइन के विपरित आती है.

प्रखंड के बड़की चांपी पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1203 है, इसमें मात्र 35 जाब कार्डधारी परिवार को सौ दिन लगभग 40 परिवारों को 80 से 90 दिन रोजगार मिला है.

इसी प्रकार चंदलासो पंचायत में जॉब कार्डधारी 1057, इनमें 17 जॉब कार्डधारियों को सौ दिन का रोजगार मिला. चीरी पंचायत में जाब कार्डधारियों को सौ दिन का रोजगार मिला. जीमा पंचायत में जाबकार्डधारियों की संख्या 1275 है. इसमें मात्र सात परिवारों को सौ दिन रोजगार मिला. जिंगी पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1103 है, इसमें मात्र 25 जॉब कार्डधारियों को सौ दिन का रोजगार मिला, ककरगढ़ पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1160 है इसमें मात्र सात जॉब कार्डधारियों को सौ दिन का रोजगार मिला. कोलसिमरी पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1076 है, लेकिन एक भी जाब कार्डधारी को वर्ष 2013-14 में सौ दिन का रोजगार नहीं मिल पाया. कुडू पंचायत में जाब कार्ड धारियों की संख्या 923 है. इनमें चार परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला.

लावागाई पंचायत में 1173 जाब कार्डधारी हैं. इनमें मात्र छह परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला. पंडरा पंचायत में 839 जाब कार्ड धारी हैं, इनमें 18 परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला. सलगी पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1163 है, इसमें मात्र 13 परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला. सुंदरु पंचायत में जाब कार्डधारियों की संख्या 1152 है, इसमें 25 परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला. टाटी पंचायत में जाब कार्ड धारियों की संख्या 976 है. इसमें मात्र चार परिवारों को सौ दिन का रोजगार मिला पाया. उडूमडू पंचायत में जाब कार्ड धारियों की संख्या 1267 है, इसमें मात्र आठ परिवारों को सौ दिन का रोजगार इस साल मिल पाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें