सरकारी कार्य में बाधा डालती है महिला : झासा

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक... कार्यालय में पहुंच कर महिला करती है दोषारोपण लोहरदगा : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक डीडीसी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि सदर बीडीओ को एक महिला द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. महिला सरकारी कार्य अवधि में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 23, 2016 8:02 AM

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक

कार्यालय में पहुंच कर महिला करती है दोषारोपण

लोहरदगा : झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ की बैठक डीडीसी के कार्यालय कक्ष में डीडीसी दानियल कंडुलना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कहा गया कि सदर बीडीओ को एक महिला द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है.

महिला सरकारी कार्य अवधि में कार्यालय में पहुंच कर दोषारोपण करती हैं, जो गलत है. महिला द्वारा थाना एवं न्यायालय में मामला दर्ज किया गया है. बावजूद इसके महिला का कार्यालय में आना उचित प्रतीत नहीं होता. महिला के कार्यालय पहुंचने पर सरकारी कार्य तो बाधित होता ही है, बीडीओ को मानसिक प्रताड़ना भी सहना पड़ता है.

कहा गया कि न्यायालय जो भी कार्रवाई करेगा, संघ उसका सम्मान करेगा. लेकिन न्यायालय के निर्णय तक महिला द्वारा बीडीओ को बदनाम करने की साजिश पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, आइटीडीए निदेशक रवींद्र कुमार सिंह, एलआरडीसी सीमा सिंह, निबंधन पदाधिकारी वैभवमनी त्रिपाठी, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीष कुमार, सीओ अनुराग तिवारी, बीडीओ गौतम कुमार भगत, अमिताभ भगत, सुरेंद्र उरांव व संजय शांडिल्य मौजूद थे.