सड़क हादसे में दो लोग घायल, एक रेफर
कुड़ू : कुड़ू थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. एक को रांची रिम्स रेफर किया गया है. कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर जिलिंग गांव के समीप मदरसा महुआ टोला निवासी गोवर्धन की मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गयी. घटना में गोवर्धन उरांव को गंभीर चोट […]
कुड़ू : कुड़ू थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. एक को रांची रिम्स रेफर किया गया है. कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर जिलिंग गांव के समीप मदरसा महुआ टोला निवासी गोवर्धन की मोटरसाइकिल एक अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गयी.
घटना में गोवर्धन उरांव को गंभीर चोट आयी है. कुड़ू में इलाज के बाद रांची रिम्स रेफर किया गया है. दूसरी घटना नावाटोली गांव के समीप घटी. डेयरी में दूध जमा कराने गये कुड़ू निवासी रामकेश्वर साहू की मोटरसाइकिल को पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दिया, जिससे रामकेश्वर साहू घायल हो गया. घायल का इलाज कुडू अस्पताल में किया गया.