11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपदा के दौरान बचाव कार्य से जुड़ी जानकारी दी

हरिपुर : शंकरपुर ओसीपी में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम, सीतारामपुर तथा केंदा एरिया आरआरटी, एनडीआरएफ, अग्निशमन(डीपीएल) तथा सिविल डिफेंस(दुर्गापुर) की टीम ने ऑपरेशन के जरिये आपदा के समय बचने की तरकीब बताई. खुली खदानों में लैंड स्लाइड के दौरान बचाव दल, गोता खोर किस प्रकार बचाव […]

हरिपुर : शंकरपुर ओसीपी में सुरक्षा के मद्देनजर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसीएल की माइंस रेस्क्यू टीम, सीतारामपुर तथा केंदा एरिया आरआरटी, एनडीआरएफ, अग्निशमन(डीपीएल) तथा सिविल डिफेंस(दुर्गापुर) की टीम ने ऑपरेशन के जरिये आपदा के समय बचने की तरकीब बताई. खुली खदानों में लैंड स्लाइड के दौरान बचाव दल, गोता खोर किस प्रकार बचाव कार्य करते हैं, इसका पूर्वाभ्यास कर दिखाया गया. मौके पर एडीएम निखिल निर्मल, एसडीएम शेख सांतरा, सूचना संस्कृति विभाग के अधिकारी शांतनु चक्रवर्ती, डिजास्टर मैनेजमेंट के अधिकारी संजय कुमार दास, डिप्टी मेजिस्ट्रेट जयजीत लहरी, आइएसओ समर देवनाथ, डीएमएस के पापा राव साहब, कृष्णोंदु मंडल, डीडीएमएस के निरंजन कुमार, एजीएम एमके जोशी, पांडेश्वर के बीडीओ कौशिक सामादार, अंडाल के बीडीओ मानस कुमार पांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
10 हजार अस्थायी कर्मी होंगे नियुक्त
बर्दवान. शारदीय पूजा के मौके पर बर्दवान के सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुये बर्दवान नगरपालिका ने 10 हजार अस्थायी कर्मियों को नियुक्त करने का फैसला किया है. पूजा के दैरान बर्दवान नगरपालिका के 35 वार्डो में स्वच्छता रखने की योजना है. विभिन्न पालिका वार्ड में सफाई कर्मियों ने सफाई का काम शुरू कर दिया है. बर्दवान नगरपालिका के चेयरमैन डॉ स्वरुप दत्त ने यह जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें