नशा आदिवासी समाज के विकास में है बाधक

पारंपरिक गीत-नृत्य से किया मनोरंजन पुरस्कृत किये गये खोड़हा दल लोहरदगा : किस्को प्रखंड के नीनी गांव में जिउतिया पर्व के अवसर पर जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखदेव भगत शामिल हुए. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा आदिवासी संस्कृति का धरोहर है. परंपरा, रीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2016 5:27 AM
पारंपरिक गीत-नृत्य से किया मनोरंजन
पुरस्कृत किये गये खोड़हा दल
लोहरदगा : किस्को प्रखंड के नीनी गांव में जिउतिया पर्व के अवसर पर जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुखदेव भगत शामिल हुए. मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि जतरा आदिवासी संस्कृति का धरोहर है. परंपरा, रीति रिवाज व भाषा को बचाये रखने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है.
जतरा में सभी वर्गों की भागीदारी होती है, जिसके कारण हमारी सामाजिक एकता और मजबूत होता है. श्री भगत ने कहा कि नशा विशेष कर आदिवासी समाज के विकास का सबसे बड़ा बाधक है. इसे दूर करने की आवश्यकता है. शिक्षा के माध्यम से हमारा समाज आगे बढ़ेगा. इस अवसर पर 26 खोड़हा दल के सदस्यों ने पारंपरिक गीत-नृत्य पेश किया. सभी खोड़हा दलों को विधायक ने पुरस्कृत किया.
मौके पर प्रखंड प्रमुख सरिता देवी, मुखिया मंगरी असुर, सामुल अंसारी, अभिनव सिद्धार्थ, नईम जकरिया, अनिल साहू, शाहिद अहमद वेलू, पवन गौतम, नेदा उरांव, लुइस खलखो, सुरेश लोहरा, शनिचरवा उरांव, दयानंद उरांव, रफीक अंसारी, सीताराम उरांव, उल्फत अंसारी, सोनू कुरैशी, रामदेव उरांव, महादेव उरांव, सोमरा उरांव, रामकिशुन उरांव, सुखनाथ उरांव, रंजीत उरांव, जतरू उरांव, लालू उरांव व राजकुमार उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए.