दो राशन दुकानों के लाइसेंस होंगे रद्द
पालकोट : बीडीओ सह एमओ अमित बेसरा ने बुधवार को नाथपुर पंचायत के कोनकेल स्थित विलियस टोप्पो की जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. जांच के दौरान राशन वितरण में 35 किलो की जगह 31 किलो चावल देने की बात सामने आयी. बीडीओ ने कार्रवाई करते हुए विलियस की राशन दुकान रद्द करने के […]
पालकोट : बीडीओ सह एमओ अमित बेसरा ने बुधवार को नाथपुर पंचायत के कोनकेल स्थित विलियस टोप्पो की जनवितरण प्रणाली की दुकान का निरीक्षण किया. जांच के दौरान राशन वितरण में 35 किलो की जगह 31 किलो चावल देने की बात सामने आयी. बीडीओ ने कार्रवाई करते हुए विलियस की राशन दुकान रद्द करने के लिए आगे की कार्रवाई करने की बात कहीं. दक्षिणी भाग के राम हरि की राशन दुकान का निरीक्षण किया. इसमें 35 किलो की जगह 30 किलो मिलने की बातें ग्रामीणों ने बतायी. राशन कार्ड में दो माह की राशन का आवंटन दिखाया गया, पर एक माह की राशन दी गयी. बीडीओ ने उच्चस्तरीय जांच कर इसका भी लाइसेंस रद्द करने की बात कही.