15 लाख रुपये की परिसंपत्ति बांटी गयी

कुड़ू : आइटीआइ के उदघाटन के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न मद में करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति वितरित की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का विरतण किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती है, लेकिन रोजगार सभी को देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2016 6:16 AM

कुड़ू : आइटीआइ के उदघाटन के मौके पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न मद में करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति वितरित की गयी. समारोह के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष दिनेश उरांव ने लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का विरतण किया. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती है,

लेकिन रोजगार सभी को देने के लिए प्रतिबद्ध है. इस राशि का उपयोग अपनी जीविकोपार्जन के लिए करें. बैंक का ऋण भी चुकता करें. मौके पर मुख्यमंत्री अजजा ग्राम विकास योजना अंतर्गत शिक्षित युवक-युवतियाें एवं स्वयं सहायता समूहों को अनुदान राशि, महिला मंडल एवं विनको महिला मंडल के बीच चेक का वितरण किया गया. शौचालय निर्माण कराने वाले दो महिला मंडल बड़की चांपी के सुरुचि महिला मंडल एवं अंजनी महिला मंडल को पीएचइडी की ओर से चेक दिया गया. कई किसानों को केसीसी लोन के तहत पासबुक दिया गया.

Next Article

Exit mobile version