बेटे ने किया मां पर हमला
लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी 60 वर्षीया बिरसी उराइन (पति स्व गोगी उरांव) पर उसके बेटे ने जानलेवा हमला किया. गंभीर हालत में महिला को उसका गूंगा बेटा सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बिरसी उराइन बुधवार […]
लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के झखरा गांव निवासी 60 वर्षीया बिरसी उराइन (पति स्व गोगी उरांव) पर उसके बेटे ने जानलेवा हमला किया. गंभीर हालत में महिला को उसका गूंगा बेटा सदर अस्पताल पहुंचाया. महिला की स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि बिरसी उराइन बुधवार की रात खाना खाकर सोने चली गयी. इसी क्रम में उसका बेटा मनेश्वर उरांव वहां पहुंचा और अपनी मां बिरसी उराइन पर औचार से हमला किया. उसने ताबड़तोड़ कई वार किये, जिससे बिरसी बुरी घायल हो गयी. शोर मचाने पर उसका दूसरा पुत्र, जो गूंजा है वहां पहुंचा. उसने अपनी मां को लेकर सदर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया. घटना को अंजाम देने के बाद मनेश्वर उरांव फरार हो गया.