अब नहीं मिलेंगी गड़बड़ी की शिकायतें : विधायक

आधुनिक तकनीक से जिले में खाद्यान्न वितरण शुरू लोहरदगा : विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर ई-पोश मशीन से जिले की राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण का काम शुरू किया गया. शहरी क्षेत्र में विधायक सुखदेव भगत ने एक जनवितरण प्रणाली की दुकान में इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना, अनुमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2016 1:02 AM
आधुनिक तकनीक से जिले में खाद्यान्न वितरण शुरू
लोहरदगा : विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर ई-पोश मशीन से जिले की राशन दुकानों में खाद्यान्न वितरण का काम शुरू किया गया. शहरी क्षेत्र में विधायक सुखदेव भगत ने एक जनवितरण प्रणाली की दुकान में इसका शुभारंभ किया. इस मौके पर उपविकास आयुक्त दानियल कंडुलना, अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
मौके पर विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लोग लाभ उठायें. जनवितरण प्रणाली की दुकानों में अक्सर गड़बड़ी की शिकायतें मिलती थी. अब आधुनिक व्यवस्था के लागू हो जाने से इन शिकायतों पर रोक लगेगी और गरीबों को उनका पूरा हक मिलेगा. डीडीसी दानियल कंडुलना ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के आह्वान पर प्रत्येक वर्ष 16 अक्तूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. आज इस मौके पर पूरे जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम ने बताया कि लोहरदगा जिला के भंडरा एवं सेन्हा को छोड़ कर सभी प्रखंड में ई-पोश मशीन से खाद्यान्न का वितरण का काम आज से आरंभ हो गया है. इधर, शहरी क्षेत्र में कई राशन दुकानों में ई-पोश मशीन से खाद्यान्न वितरण कार्य का उदघाटन नगर परिषद अध्यक्ष पावन एक्का ने किया. वहीं विभिन्न स्थानों पर प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख, मुखिया एवं अन्य गणमान्य लोगों ने इसका शुभारंभ किया.