अवाम की जागीर है अंजुमन

कुडू (लोहरदगा) : अंजुमन इसलामिया कुडू के सरपरस्त जफर खान ने अंजुमन में उठे विवाद के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अंजुमन कुडू के अवाम की जागीर है. पूर्व सदर सलीम अमीर एवं पूर्व सेक्रेटरी हाजी सुहैल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अंजुमन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं. अंजुमन कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2014 5:34 AM

कुडू (लोहरदगा) : अंजुमन इसलामिया कुडू के सरपरस्त जफर खान ने अंजुमन में उठे विवाद के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि अंजुमन कुडू के अवाम की जागीर है. पूर्व सदर सलीम अमीर एवं पूर्व सेक्रेटरी हाजी सुहैल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए अंजुमन के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

अंजुमन कांग्रेस एवं आजसू पार्टी के बीच राजनीति का कोई विवाद नहीं है. यह राजनीतिक पार्टी से ऊपर एक धार्मिक संगठन है. पूर्व सदर एवं सेक्रेटरी के आरोप गलत एवं तथ्यहीन हैं. जिस अवाम के हस्ताक्षर को फर्जी कहा जा रहा है, इन्हीं सदस्यों के साथ बैठक करते रहे हैं. अंजुमन की बैठक अंजुमन को बदनाम करने का जो अभियान चंद लोग चला रहे हैं, ऐसे लोगों को जनता कभी बरदाश्त नहीं करेगी. मौके पर नायब सदर सबीर अंसारी, नायाब सेक्रेटरी तबरेज सौदागर, जिबरिल खलिफा, हाजी जावेद गौहर, शमीम खान, अजीम खान आदि उपस्थित थे.

सरपरस्त का चुनाव 11 को, नामांकन शुरू : कुडू अंजुमन इसलामिया में सरपरस्त पद के लिए चुनाव की घोषणा हो चुकी है. 11 फरवरी को दोपहर चार बजे से रात्रि नौ बजे तक मतदान होगा. सात फरवरी से नौ फरवरी तक नामांकन होगा. 10 फरवरी को नाम वापस लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version