कुडू (लोहरदगा) : थाना क्षेत्र के चेटर गांव निवासी रहमान पवरिया की आग में झुलसने से मौत हो गयी, कुड़ू पुलिस को सूचना दे दी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर असपताल भेज दिया है.
बताया जाता है कि रहमान पवरिया चाय बना रहा था, घर के सभी लोग खेत में काम करने गये थे, मृतक की मां जुमरातन खातून ने बताया कि रहमान घर में चाय बना रहा था, इसी बीच आग की चपेट मे आकर झुलस गया घायल हालत मे कुडू सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से इलाज के बाद रिम्स रेफर किया गया था, रास्ते में मौत हो गयी.