दतोपंत ठंगडी रोजगार मेला 27 को

लोहरदगा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में लोहरदगा समाहरणालय मैदान में 27 अक्तूबर को दतोपंत ठंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि मेला का उद‍घाटन कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी करेंगी. रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 24 नियोजकों द्वारा लगभग 8523 पदों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2016 12:49 AM
लोहरदगा : श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के तत्वावधान में लोहरदगा समाहरणालय मैदान में 27 अक्तूबर को दतोपंत ठंगडी रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जिला नियोजन पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि मेला का उद‍घाटन कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी करेंगी. रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के 24 नियोजकों द्वारा लगभग 8523 पदों पर बहाली की जायेगी.
श्री झा ने बताया कि रोजगार मेला में एमबीबीएस, बीटेक से लेकर सातवीं कक्षा तक के योग्यताधारी आवेदन दे सकते हैं. झारखंड के किसी भी नियोजनालय में निबंधित आवेदक इसमें भाग ले सकते हैं. रोजगार मेला में अहमदाबाद, रांची, पटना, गढ़वा, गुड़गांव, हिंडाल्को लोहरदगा, जमशेदपुर की कंपनी शामिल हो रही हैं.हिंडाल्को लोहरदगा को तीन मेडिकल अॉफिसर की जरूरत है. इसके लिए योग्यता एमबीबीएस होनी चाहिए.

Next Article

Exit mobile version