ठगी का आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल व सिम बरामद लोहरदगा : नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट निवासी नयुम अंसारी (32) ने नर्स के पद पर बहाल करने के नाम पर महिलाओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2016 8:58 AM
मोबाइल व सिम बरामद
लोहरदगा : नर्स की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, सेन्हा थाना क्षेत्र के कल्हेपाट निवासी नयुम अंसारी (32) ने नर्स के पद पर बहाल करने के नाम पर महिलाओं से पैसे की वसूली करता था. उसने अपना नाम नयुम से बदल कर दीपक रख लिया. उसके झांसे में आकर एक लड़की ने उसे पैसे दे दिये, लेकिन नर्स के पद पर बहाल नहीं किया गया.
पूछने पर वह टालमटोल करने लगा. तब उक्त लड़की ने 26 अक्तूबर को लोहरदगा थाना में इसकी शिकायत की. इसके बाद उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर एसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया. टीम ने छापामारी कर नयुम अंसारी को 27 अक्तूबर को कल्हेपाट से गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. उसने पुलिस को बताया कि उसने अपना नाम दीपक बता कर कई लड़कियों को नर्स के पद पर बहाली कराने के नाम पर करीब 55 हजार रुपये की ठगी की थी.
किस्को थाना कांड संख्या 30-2015 का भी वह आरोपी है. तीन मई 2015 को किस्को थाना में उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने उसके पास से मोबाइल एवं सीम भी बरामद किया. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक जेपीएन चौधरी, पुलिस अवर निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी, ज्ञान रंजन कुमार, जगलाल मुंडा एवं सहायक अवर निरीक्षक नंदकुमार सिंह के अलावे थाना एवं रिजर्व बल के जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version