पुण्यतिथि पर याद की गयीं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी

लोहरदगा : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष साबिर खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. साबिर खान ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2016 1:30 AM
लोहरदगा : पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिलाध्यक्ष साबिर खान की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किया. साबिर खान ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी. देश को आगे बढ़ाने में उनका बहुत योगदान रहा है.
आलोक साहू ने कहा कि इंदिरा लौह महिला नेत्री थी. बांग्लादेश का निर्माण उन्हीं की देन है. मौके पर साजिद अहमद चंगू, कुणाल अभिषेक, निशिथ जायसवाल, नेसार अहमद, सोनू कुरैशी, शाहिल हुसैन, अनमोल भगत, अफरीद राजा, रेहान अंसारी, मदन प्रसाद, रजा अहमद, कीर्ति उरांव व प्रकाश उरांव सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे

Next Article

Exit mobile version