लोहरदगा : लोहरदगा रेलवे स्टेशन में दक्षिण-पूर्व रेलवे द्वारा विजिलेंस अवर्नेस वीक के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर दक्षिण-पूर्व रेलवे के डिवीजनल कल्चरल एसोसिएशन के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन में नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.
नाटक के माध्यम से कलाकारों ने बताया कि रेलवे में नौकरी प्राप्त करने के लिए दलालों के झांसे में न आयें. रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर कुछ लोग भोले-भाले युवकों को झांसे में लेकर उनका सब कुछ लूट लेते हैं. ऐसे दलालों से सावधान रहें. रेलवे भरती बोर्ड और रेलवे रिक्रूटमेंट बाेर्ड द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में उत्तीर्ण आवेदक ही रेलवे में नौकरी पा सकते हैं.
रेलवे में ग्रुप सी के पदों की नौकरियों के बारे में जानकारी आरआरबी की बेवसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं. विजिलेंस अवर्नेस वीक के तहत किये गये इस कार्यक्रम में यात्रियों को बताया गया कि कभी भी रेलवे टिकट की खरीदारी दलालों के माध्यम से न करें. जब भी टिकट लेनी हो, रेलवे के काउंटर से ही लें.
मौके पर कलाकार के रूप में माधवी कुमारी, पीके दीवान, अरुप चौधरी, एसके मोइत्रा, मनोज कुमार, डीएस नारायणा, भोला देवनाथ, सीबी सिंह, जी गोस्वामी, सुशांत, जयदेव बनर्जी, मारूफ के अलावा आरपीएफ लोहरदगा इंचार्ज विजय कुमार यादव, एसके दुबे, सुधाकरण सिंह, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार मेनन, परशुराम प्रजापति, संतोष कुमार झा, परमेश्वर पान सहित बड़ी संख्या में यात्री मौजूद थे.