22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झोलाछाप पर हो कार्रवाई

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. अपने आवास पर विधायक ने सिविल सर्जन से कहा कि सदर अस्पताल में भारी अनियमितता है. यहां कांट्रेक्ट में काम कर रहे कुछ लोगों का एक कॉकस है, जो तरह-तरह की गड़बड़ी कर […]

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने सिविल सर्जन पैट्रिक टेटे को स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया है. अपने आवास पर विधायक ने सिविल सर्जन से कहा कि सदर अस्पताल में भारी अनियमितता है. यहां कांट्रेक्ट में काम कर रहे कुछ लोगों का एक कॉकस है, जो तरह-तरह की गड़बड़ी कर रहे हैं.
आश्चर्य की बात तो यह है कि डीसी के आदेश का भी अनुपालन आपके द्वारा नहीं किया जाता है. स्वास्थ्य समिति की बैठक में जो निर्णय लिये जाते हैं, उनका अनुपालन नहीं होता है. आखिर ऐसी बैठकों से क्या लाभ है. अस्पताल में सफाई की स्थिति बदतर है. विधायक श्री भगत ने कहा कि प्रभात खबर में खबर छपी है कि झोला छाप डॉक्टरों के चक्कर में पड़ कर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. लोहरदगा जिला में झोलाछाप चिकित्सक क्लिनिक खोल कर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं.
उन्होंने सिविल सर्जन से पूछा कि इन पर कारवाई करने की जिम्मेवारी किसकी है. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई करने की जिम्मेवारी मेरी (सिविल सर्जन) की है. इस पर विधायक ने कहा कि खबर प्रकाशित होने के बाद आपने क्या कार्रवाई की. इस पर सिविल सर्जन ने कहा कि जल्द ही ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. अल्ट्रा साउंड की सुविधा के संबंध में पूछने पर सिविल सर्जन ने कहा कि अभी सप्ताह में दो दिन सदर अस्पताल में अल्ट्रा साउंड हो रहा है. विधायक ने कहा कि एक्स-रे की सुविधा भी नदारत है. आप अविलंब इसकी व्यवस्था दुरुस्त करायें. जनता को परेशानी होगी, तो जनप्रतिनिधि को सड़कों पर उतरना होगा. ऐसी स्थिति पैदा न होने दें.
विधायक ने कहा कि लोहरदगा की जनता को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो, इसका ख्याल रखें. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति तो और भी बदतर है. कुड़ू में दुर्घटना हो जाती है और जब घायल को रांची ले जाने की बात होती है, तो वहां एंबुलेंस उपलब्ध नहीं रहता है. सांसद व विधायक द्वारा दिया गया एंबुलेंस कहां चला गया. पिछले दिनों स्वास्थ्य समिति की बैठक में भी मैंने एंबुलेंस के संबंध में जानकारी मांगी थी, लेकिन आपलोगों ने नहीं दी. विधायक ने सिविल सर्जन को व्यवस्था में अविलंब सुधार करने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें