आर्चरी में दिखायी प्रतिभागियों ने प्रतिभा
लोहरदगा़ : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलो इंडिया के तहत समाहरणालय खेल मैदान में खेल का शुभारंभ हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, नियोजन पदाधिकारी ने इसका शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, अार्चरी, हॉकी 14 एवं 17 आयु वर्ग बालक-बालिका के खिलाड़ियों ने भाग लिया. आर्चरी […]
लोहरदगा़ : राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय खेलो इंडिया के तहत समाहरणालय खेल मैदान में खेल का शुभारंभ हुआ. जिला शिक्षा पदाधिकारी उर्मिला कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक रेणुका तिग्गा, नियोजन पदाधिकारी ने इसका शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, अार्चरी, हॉकी 14 एवं 17 आयु वर्ग बालक-बालिका के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
आर्चरी के बालक वर्ग 14 वर्ष आयु वर्ग (एकल प्रतिस्पर्द्धा) में प्रथम सिद्धार्थ, द्वितीय सक्षम तमेड़ा, तृतीय अभय कुमार, चतुर्थ अर्जुन कुमार रहे. 17 वर्ष आयु वर्ग में नितिन आसु एक्का प्रथम, हर्ष भगत द्वितीय, अभिषेक भगत तृतीय, श्याम टाना भगत चौथे स्थान पर रहे. 14 वर्ष आयु वर्ग में लोहरदगा अार्चरी ट्रेनिंग सेंटर प्रथम, अर्जुन अार्चरी ट्रेनिंग सेंटर द्वितीय, लोहरदगा अार्चरी एसोसिएशन तृतीय स्थान पर रहे. 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम लोहरदगा अार्चरी ट्रेनिंग सेंटर, द्वितीय अर्जुन अार्चरी ट्रेनिंग सेंटर, तृतीय लोहरदगा अार्चरी एसोसिएशन रहे. 14 वर्ष बालिका वर्ग की आर्चरी एकल प्रतियोगिता में अंजली प्रजापति प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय, अाकांक्षा साहू तृतीय, फुलमनी कुमारी चौथे स्थान पर रही. 17 वर्ष आयु वर्ग में अार्चरी में प्रथम नेहा साहू, द्वितीय प्रियंका रानी, तृतीय काजल कुमारी, चतुर्थ रौशनी कुमारी रही.
14 वर्ष बालिका वर्ग अार्चरी प्रतियोगिता में लोहरदगा अार्चरी ट्रेनिंग सेंटर प्रथम, केजीवीपी सेन्हा द्वितीय , मंजूरमती हाई स्कूल की टीम तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता संपन्न कराने में लखन राम, ए रशीद खान, रामस्वरूप प्रसाद, मनोज गोप, हुसैनी लोहार, संतोष कुमार, श्रीकांत कुमार, नम्रता भगत, महादेव उरांव, अजीत भगत, अरशद जलील, अजय रविदास, दसई उरांव, विजय राम, मनकेश्वर लोहरा, संतोष राम, सुनील उरांव, रंजू साहू, उमेश केवल, दीपक हेंब्रम, रंजीत साहू, सुनील साहू, उर्मिला कुमारी, सूरज कुमार महतो व राजेश लकड़ा का मुख्य योगदान रहा.