पिता ने एसपी से बेटी को मुक्त कराने की लगायी गुहार

लोहरदगा : जिले के कैरो थाना क्षेत्र के ग्राम खरता निवासी ललित उरांव की नाबालिग पुत्री जो रांची कॉलेज में इंटर की छात्र है, उसका अपहरण गांव के ही अनुज उरांव ने कर लिया है. इस संबंध में ललित उरांव ने पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को आवेदन देकर कहा है कि मेरी पुत्री (16 वर्षीय) के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2014 4:17 AM

लोहरदगा : जिले के कैरो थाना क्षेत्र के ग्राम खरता निवासी ललित उरांव की नाबालिग पुत्री जो रांची कॉलेज में इंटर की छात्र है, उसका अपहरण गांव के ही अनुज उरांव ने कर लिया है.

इस संबंध में ललित उरांव ने पुलिस अधीक्षक लोहरदगा को आवेदन देकर कहा है कि मेरी पुत्री (16 वर्षीय) के साथ गांव के ही अनुज उरांव पिछले कई महीनों से छेड़छाड़ करता था और भगा कर बेच देने का धमकी दिया करता था. धमकी से मेरी पुत्री काफी डरी रहती थी. मैंने अनुज को समझाया भी था. जिसके बाद वह बड़े पिताजी अंगना भगत एवं बड़ी मां जयंती भगत जो गांव के विद्यालय में ही शिक्षक हैं, दोनों ने मुङो घर आकर धमकी दिया कि तुम्हारी बेटी को उठा कर ले जायेंगे और तुम कुछ नहीं कर सकोगे. मेरी बेटी सरस्वती पूजा में घर आयी थी तथा पांच फरवरी को सुबह से ही गायब है.

मैंने अपने रिश्तेदारों के यहां खोजबीन भी किया, लेकिन वह नहीं मिली. सात फरवरी को मुङो फोन आया कि तुम अपनी बेटी को खोजते रहो वह मिलने वाली नहीं है. बाद में उक्त नंबर पर फोन लगाने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया गया है. ललित उरांव ने कहा है कि मेरी बेटी को अपहरण कर कहीं बेच दिया गया है. मुङो डर है कि उसके साथ गलत व्यवहार न किया जाये.

Next Article

Exit mobile version