जनता दरबार में उमड़े फरियादी लोगो ने डीसी के समक्ष रखी अपनी बातें
लोहरदगा. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी के पास पहुंचे. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बारी -बारी से लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर दिशा […]
लोहरदगा. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह के कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर डीसी के पास पहुंचे. डीसी डॉ भुवनेश प्रताप सिंह ने बारी -बारी से लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर दिशा निर्देश दिया.
कई समस्याओं का समाधान ऑन द स्पॉट भी किया गया. विभिन्न विभागों एवं प्रखंडों से आये आवेदन को पुन: उन पदाधिकारियों के पास भेजते हुए तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. जनता दरबार में एसपी से संबंधित एक, एसडीपीओ से संबंधित एक, डीपीआरओ से संबंधित एक, बीडीओ सेन्हा से संबंधित एक, सीओ भंडरा से संबंधित एक, बीडीओ कुड़ू से संबंधित एक, एलइओ से संबंधित एक तथा बैंक महाप्रबंधक से संबंधित एक आवेदन डीसी के पास पहुंचा.