लोहरदगा : उमस भरी गरमी एवं लू के थपेड़ों से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. जिले में तापमान लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जानकारों का कहना है कि इतनी गरमी पड़ने के बाद बारिश निश्चित रूप से हो जानी चाहिए. अब तक बारिश नहीं होने से गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. कभी-कभार आसमान में कुछ बादल जरूर नजर आ रहे हैं, परन्तु पानी नहीं बरस रहे हैं.
गुरुवार को तापमान 44 जिग्री रहा. गरमी के इस मौसम में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण जलापूर्ति पर्याप्त मात्र में नहीं हो रही है. इससे लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा परेशान लोग पानी को लेकर हैं. शहर के कुएं सूख चुके हैं.
अहले सुबह से ही लोग पानी की जुगाड़ में लग जा रहे हैं. महिलाएं सुबह से ही बरतन लेकर पानी की तलाश में निकल पड़ती हैं. पानी की कमी के कारण इंसानों के साथ-साथ जानवर भी परेशान हैं. इधर जिले में बिजली की अनियमित आपूर्ति के कारण लोग और परेशान हो रहे हैं.
वर्तमान समय में 24 घंटे में से छह से आठ घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है. वह भी अनियमित तरीके से. गरमी के मौसम में फ्रिज, कूलर, पंखा देखने की वस्तु बन कर रह गये हैं. बिजली नहीं रहने के कारण लोग दिन-रात बेचैन रह रहे हैं. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कई ट्रांसफारमर जले पड़े हैं.
विभाग के द्वारा इसकी मरम्मति के लिए कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. ट्रांसफारमर बदलने की मांग कई बार विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी की गयी, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ. गरमी के इस मौसम में बिजली नहीं रहने से लोग ज्यादा परेशानी महसूस कर रहे हैं.