तीन माह से अंधेरे में हैं गोसाई टोलीवासी
किस्को-लोहरदगा. किस्को थाना के समीप आदिवासी बहुल क्षेत्र गोसाई टोली में पिछले तीन माह से ट्रांसफारमर जला हुआ है. अंधेरे से परेशान होकर लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि आठ दिन में ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो आंदोलन किया जायेगा. अंजू देवी, रानी देवी, सुखदेव रजवार, जयकिशोर लोहरा, अमृता देवी, मुन्नी देवी, संतोष […]
किस्को-लोहरदगा. किस्को थाना के समीप आदिवासी बहुल क्षेत्र गोसाई टोली में पिछले तीन माह से ट्रांसफारमर जला हुआ है. अंधेरे से परेशान होकर लोगों ने बैठक कर निर्णय लिया कि यदि आठ दिन में ट्रांसफारमर नहीं बदला गया, तो आंदोलन किया जायेगा. अंजू देवी, रानी देवी, सुखदेव रजवार, जयकिशोर लोहरा, अमृता देवी, मुन्नी देवी, संतोष महली, मदन उरांव ने बताया कि तीन माह से ट्रांसफारमर जला हुआ है. बच्चों की पढ़ाई- लिखाई सहित पेयजल और सिंचाई व्यवस्था प्रभावित है. 25 हजार रुपये चंदा कर विभाग को देने के बाद ट्रांसफारमर लगाया गया था, लेकिन कुछ माह ही यह जल गया.