सेविकाएं अपने कार्यों से प्रतिदिन अवगत करायें: सीडीपीओ
सेन्हा-लोहरदगा :सेन्हा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक सीडीपीओ नीलू रानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंगनबाड़ी संचालन पर चर्चा की गयी. सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रतिदिन एसएमएस कर सरकार को कार्यों से अवगत करायें. अगर एक दिन का भी एसएमएस करना छूट गया, […]
सेन्हा-लोहरदगा :सेन्हा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रखंड स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक सीडीपीओ नीलू रानी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंगनबाड़ी संचालन पर चर्चा की गयी. सीडीपीओ नीलू रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं प्रतिदिन एसएमएस कर सरकार को कार्यों से अवगत करायें. अगर एक दिन का भी एसएमएस करना छूट गया, तो उस दिन का मानदेय काट लिया जायेगा. लगातार तीन दिनों तक एसएमएस नहीं करने पर सेविका को चयन मुक्त करने की प्रक्रिया अपनायी जायेगी. उन्होंने समय पर टीकाकरण करने एवं गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण करने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी केंद्र प्रतिदिन एवं समय पर खोलने का निर्देश दिया गया. बैठक में लक्ष्मी लाडली योजना एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की सूची सीडीपीओ कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. सभी के घरों में शौचालय निर्माण करने एवं उसका उपयोग करने की बात कही. मौके पर डॉ नूतन बाला लकड़ा, सीता देवी, सुनिता देवी, फ्रांसिस्का हेंब्रम, मंगरी कच्छप, ललिता देवी, वीणा देवी, विकास कुजूर, मनी बाखला व दोलन तिग्गा सहित अन्य सेविकाएं मौजूद थीं.